Narendra Modi

.RO NO...12879/18

रायपुर का सबसे आधुनिक क्लब हाउस होने जा रहा है शुरू, अविनाश स्मार्ट सिटी बन रही रायपुर की लैविश रेसीडेंशयिल सोसायटी

0
542

रायपुर । 18 सितंबर रायपुर के इतिहास में वो दिन साबित होने जा रहा है जब रायपुर देखेगा कुछ अलग, कुछ नया। शहर के सबसे आधुनिक क्लब हाउस को शुरू किया जा रहा है। अविनाश ग्रुप 18 सितंबर को स्मार्ट सिटी क्लब के शुभारंभ के लिए कई खास मेहमानों को आमंत्रित कर रहा है।

अविनाश ग्रुप का ये प्रोजेक्ट रायपुर के सबसे आधुनिक और लैविश लिविंग का प्रोजेक्ट बनेगा। ग्रुप की आवासीय प्रोजेक्ट ‘स्मार्ट सिटी’ में शानदार जीवन शैली देखने को मिलेगी। विलासिता और आधुनिक जीवन का एक आदर्श मिश्रण एक साथ लाते हुए, इस परियोजना को चौतरफा आराम और सुविधा पर ध्यान देने के साथ डिजाइन किया गया है। अविनाश स्मार्ट सिटी, सेजबहार में स्थित है यहां आकर लोक रहने लायक बेहतरीन माहौल में प्रॉपर्टी की जानकारी भी हासिल कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here