रायपुर में यूथ हब को लेकर विवाद जारी है । भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरना दे रहे हैं । कह रहे हैं कि चौपाटी बनाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । दूसरी तरफ एक बड़ा दावा सामने आया हैं जिसमें कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि जब भाजपा की सरकार थी तब ही यूथ हब का प्रस्ताव सामने आया था। अब जानबूझकर टिकट की राजनीति के तहत मूणत विरोध कर रहे हैं इस पूरे मामले में यूथ हब का क्या फायदा है और इसकी सच्चाई क्या है इसकी जानकारी दी है कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने।
विकास उपाध्याय ने कहा यूथ हब युवाओं के लिए एक बेहतर हाईटेक सुविधा मुहैया कराने की जगह बन रही है इसलिए किसी के बहकावे में आने के बजाय सच्चाई को खुद युथहब के निर्माणाधीन स्थल में जाकर पर रखें।
यूथ हब साइंस कॉलेज ग्राउंड के किनारे मुख्य सड़क के पास विकसित किया जा रहा है।
अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर पाने कुछ महत्वकांक्षी नेता युथ हब के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने की कोशिश में है जबकि सच्चाई यह है कि यूथ हब शैक्षणिक माहौल के बीच युवाओं को एक बेहतर और मल्टीपरपज प्लेस उपलब्ध कराने की कोशिश है इसलिए बिना जाने समझे इसके विरोध करने वालों को पहले युथ हब और उसकी सच्चाई को समझना चाहिए,,,,,
आइए जानते हैं कि युथ हब है क्या? और उसमें होगा क्या क्या
युथ हब में होगा क्या क्या ?
1 यूथ हब माने शैक्षणिक वातावरण वाला एरिया
2 यूथ हब एक सुरक्षित और नियंत्रित रहेगी निर्माण
3 यूथ हब बड़ी-बड़ी हाईटेक एजुकेशन सिटी के कांसेप्ट पर है आधारित
4 यूथ एजुकेशन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए जरूरी
5 यूथ हब मुंबई की चौपाटी की तरह नहीं सिलीकान वैली के एजुकेशन हब की तरह होगी
6 यूथ हब में नही होगी अवांछित तत्वों की एंट्री
7 यूथ हब में एजुकेशनल बैकग्राउंड के लोगों का ही रहेगा आना जाना
8 यूथ हब 5 जी वाईफाई युक्त जगह होगी
9 युटुब के जरिए एजुकेशनल और कल्चर दोनों गतिविधियों का हो सकेगा संचालन
10 ओपन थिएटर और डिस्कशन पॉइंट की भी रहेगी व्यवस्था पहले