Narendra Modi

.RO NO...12879/18

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले के घर जाकर की मुलाकात

0
175

दुर्ग। केंद्रीय मंत्री अमित शाह भिलाई निवास पहुंच गए है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई नेता उनके साथ मौजूद है। छग प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीनए सांसद बघेल उनके साथ है। केंद्रीय मंत्री पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंच गए है। इस दौरान पूरे परिवार से मुलाकात कर रहे है। परिवार से मुलाकात कर भिलाई सेक्टर 1 के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद दुर्ग के जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे।