आज है CM बघेल की मैरिज एनिवर्सरी, जानिए भाभी जी के लिए क्या कहा

0
272
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। Marriage Anniversary पर सीएम भूपेश बघेल ने एक फोटो शेयर किया है. उन्होंने लिखा – और क्या देखने को बाक़ी है…आप से दिल लगा के देख लिया…

दादा बने बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं. भिलाई के एक निजी अस्पताल में उनके पुत्र चैतन्य बघेल और पुत्रवधू ख्याति बघेल को पहले पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. आपको बता दें कि चैतन्य बघेल और ख्याति की शादी पिछले साल फरवरी महीने में हुई थी. दादा बनने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर से भिलाई स्थित अस्पताल पहुंच गए. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और बेटा चैतन्य बघेल भी मौजूद रहे. सीएम बघेल ने अपने पोते से कहा ” क्या हाल-चाल है हीरो” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दादा बनने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं दादा बन गया पोता हुआ है.