Advertisement Carousel

रायपुर के करोबारी के साथ ऐसी वारदात, सिर पर हथोड़ा मारकर कर दिया कांड

0
254

रायपुर । राजधानी में एक दुकानदार पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला हुआ। उसके सिर पर हथोड़ा मारा गया। इसके बाद दुकान का कैश लूटकर लुटेरा भाग गया।
मामला ये कांड फाफाडीह चौक पर स्थित SBI के ग्राहक सेवा केंद्र का है।

Narendra Modi

इसके मालिक याला प्रकाश पर हमला हुआ है। हमला किसने किया ये साफ नहीं हो सका है। एक अनजान शख्स CCTV कैमरे में जरूर कैद हुआ है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस इसकी तलाश कर रही है। घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने अनजान हमलावर पर केस किया है। बताया जा रहा है कि हमलावर ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और याला के सिर पर हथोड़ा मारकर कैश लूट लिया। याला अस्पताल में गंभीर अवस्था में एडमिट किए गए हैं।