Advertisement Carousel

शिक्षक बना शैतान! 10 साल के छात्र को छत से फेंका नीचे, हुई मौत; मां को भी मारा

0
275

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा पिटाई और पहली मंजिल की बालकनी से फेंके जाने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक की पहचान मुथप्पा के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Narendra Modi

पुलिस अधिकारी के मुताबिक ये घटना राज्य के उत्तरी हिस्से में हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में घटित हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र भरत को फावड़े से मारने के बाद बालकनी से फेंक दिया.

गड़क जिले के एक सीनियर पुलिस अधिकारी शिवप्रकश देवराजू ने बताया, ‘घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है… लेकिन प्रथम दृष्टया ये उनके पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ हो सकता है.’ रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षक मुथप्पा ने भरत की मां गीता भारकर की भी पिटाई की. एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

मालूम हो कि गीता भारकर भी उसी स्कूल में पढ़ाती हैं जहां ये घटना हुई. वहीं आरोपी शिक्षक, इस विद्यालय में संविदा पर नियुक्त था. घटना के बाद से वह लापता चल रहा है और उसकी तलाश में पुलिस जुटी है.