Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

तेजी से फैल रहा Tomato Fever, जानें क्या हैं लक्षण? इन लोगों को है खतरा

0
253

दिल्ली: कोरोना वायरस के साथ-साथ पिछले कुछ महीनों में मंकीपॉक्स नए खतरे के रूप में उभरा। इसी बीच टोमैटो फ्लू ने भी टेंशन बढ़ा दी है। एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, इस बीमारी से सबसे ज्‍यादा खतरा बच्‍चों को है। केरल में मई से अब तक टोमैटो फ्लू के 82 मरीज मिल चुके हैं। सभी की उम्र 5 साल से कम है। अभी दिल्ली-एनसीआर में इसके मामले सामने नहीं आए हैं। ‘द लांसेट’ नाम के प्रतिष्ठित साइंटिफिक जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टोमैटो फ्लू का सबसे पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में देखा गया था, जिसके बाद यह पूरे क्षेत्र में फैल गया। इसे लेकर अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि यह बीमारी गंभीर या जानलेवा है। आइए जानते हैं कि कोविड और मंकीपॉक्‍स के बीच ‘टोमैटो फ्लू’ क्‍या नई बला है।

क्‍या है टोमैटो फ्लू? बीमारी का यह नाम कैसे पड़ा?

मेडिकल टर्मिनोलॉजी में टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर एक तरह की ‘हैंड, फुट एंड माउथ’ बीमारी है। मतलब इसका असर हाथ, पैर और मुंह पर प्रमुखता से दिखाई देता है। रिसर्चर्स के अनुसार टोमैटो फ्लू में त्वचा पर लाल निशान के साथ बड़े बड़े दाने दिखाई देने लगते हैं। लाल फफोले पड़ने से बीमारी का नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है।

टोमैटो फ्लू कैसे फैलता है? किन्‍हें ज्‍यादा खतरा?

अभी तक का अनुभव बताता है कि ‘टोमैटो फ्लू’ से जान का खतरा ज्‍यादा नहीं है, मगर यह बेहद संक्रामक है। यह बीमारी क्‍यों होती है, अभी पता नहीं। एक्‍सपर्ट्स इसे दुर्लभ संक्रमण बता रहे हैं। कुछ ने कहा है कि यह डेंगू या चिकुनगुनिया का साइड इफेक्‍ट भी हो सकता है। डॉक्‍टर्स के अनुसार, बच्‍चों में इस बीमारी के फैलने का रिस्‍क ज्‍यादा है। ऐसे में बच्‍चों की हायजीन को लेकर सतर्क रहें।

टोमैटो फ्लू के लक्षण क्‍या हैं? बुखार आता है?

टोमैटो फ्लू के लक्षण मंकी पॉक्स और चिकन पॉक्स की तरह ही होते हैं। ‘द लांसेट’ के अनुसार, भारत में जो मामले सामने आए, उनमें बच्चों के शरीर पर दाने बन गए। टोमैटो फ्लू का नाम पूरे शरीर में होने वाले लाल और दर्दनाक दानों के आधार पर पड़ा है, जो धीरे-धीरे बड़ा होकर टमाटर के आकार का हो जाता है। टोमैटो फ्लू होने पर त्वचा पर चकत्ते भी दिखाई देते हैं, जिससे मरीजों को त्वचा में जलन की शिकायत रहती है।

इस बीमारी में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। डॉक्टरों ने चकत्तों के दानों की तुलना मंकीपॉक्स से और बुखार के लक्षणों की तुलना डेंगू, चिकनगुनिया और हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से की है। शोधकर्ता अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लक्षण किन वजहों से शरीर पर दिखाई पड़ते हैं।

टोमैटो फ्लू का इलाज क्‍या है? क्‍या बड़ों में फैलता है?

अभी टोमैटो फ्लू से पीड़‍ित बच्चों का इलाज सामान्य उपचार, पैरासिटामोल, आराम और बहुत सारे तरल पदार्थों से किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, लक्षण दिखने पर बच्चों को सात दिनों तक क्वारंटीन कर देना चाहिए। यह फ्लू वयस्कों को भी संक्रमित कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here