भारत जोड़ो यात्रा के लिए बड़ा दिन, श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे राहुल गांधी

0
263
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार (29 जनवरी) बड़ा दिन है. आज दोपहर 12 बजे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद 2 बजे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होना है.

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, “एक पदयात्रा… कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए. असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है… जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी. यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है.”

 

यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस की तरफ से तमाम विपक्षी दलों को भी न्योता दिया गया है. इसके पहले शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं. महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ की.

महबूबा मुफ्ती ने की तारीफ
महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी की अगुवाई में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को ताजा झोंके की तरह बताया और कहा कि 2019 के बाद पहली बार इस यात्रा ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को घरों से निकलने का मौका दिया है.

 

उमर अब्दुल्ला ने भी दिया समर्थन
इसके पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी यात्रा में शामिल होकर समर्थन दिया था. उमर अब्दुल्ला बनिहाल में राहुल गांधी के साथ यात्रा में जुड़े थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस यात्रा का उद्देश्य राहुल गांधी की छवि सुधारना नहीं, बल्कि देश की छवि सुधारना है. उन्होंने कहा कि यात्रा को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

 

30 जनवरी को समापन
5 महीने तक चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भेजा गया है. 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था.