छत्तीसगढ़ से अगवा के बाद नाबालिग को हरियाणा में बेचने और बलात्कार के मामले में सात गिरफ्तार

0
243

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से इस साल अक्टूबर में 15 साल की लड़की को कथित तौर पर अपहरण के बाद हरियाणा में एक व्यक्ति को बेच दिया गया. शख्स ने नाबालिग के साथ कई बार बलात्कार किया. पुलिस ने लड़की को छुड़ाने के बाद मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (कोरिया) कविता ठाकुर ने बताया कि जिले के पटना थाना क्षेत्र से लापता हुई पीड़िता को दो माह बाद सोनीपत (हरियाणा) से छुड़ाए जाने के बाद इस सिलसिले में दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा, ‘लड़की का इस साल 11 अक्टूबर को उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने परिवार के साथ दशहरा उत्सव देखने गई थी.’ पुलिस ने तब मामला दर्ज किया था और ठाकुर की अगुवाई में जांच शुरू की गई थी. ठाकुर ने कहा कि जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और पीड़िता के ठिकाने के बारे में सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम को हरियाणा भेजा गया, जहां से लड़की को छुड़ाया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जांच में पता चला कि लड़की का अपहरण कर उसे 35 वर्षीय व्यक्ति को बेच दिया गया, जिसने कथित तौर पर उसके साथ कई बार बलात्कार किया.’ उन्होंने कहा कि सोनीपत के एक व्यक्ति के अलावा मंगलवार को दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को कोरिया से, दो को कोरबा से और एक को सूरजपुर (सभी छत्तीसगढ़ में) से गिरफ्तार किया गया. इन पर पीड़िता को अगवा करने और बेचने का आरोप है. ठाकुर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.