सलमान खान ने दिया बड़ा हिंट, वरुण धवन जल्द बनने वाले हैं पापा?

0
259

मुबंई. वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की हॉरर कॉमेडी मूवी ‘भेड़िया’ (Bhediya)’ 25 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों लंबे समय से काफी एक्साइटेड हैं. वहीं कृति संग वरुण भी अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में दोनों ने फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) के होस्ट शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के सेट पहुंचे. जहां दोनों ने भाईजान के साथ ही शो के कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की. शो के दौरान सलमान ने वरुण के पैरेंट्स बनने की हिंट देकर सभी को हैरान कर दिया.

बता दें कि सलमान ने भले ही इसे शो में मजाकियां अंदाज में कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर भाई जान के इस बड़े हिंट को लेकर वरुण के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, सोनम कपूर के बाद अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि वरुण धवन की पत्नी नताशा भी गुडन्यूज देने वाली हैं और वरुण पापा बनने वाले हैं. हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा, लेकिन सलमान की इन बातों ने वरुण के पापा बनने की अटकलों को तेज कर दिया है.

सलमान ने खेला गेम

दरअसल, जब ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के सेट पर कृति संग वरुण धवन पहुंचे तो सलमान ने पहले दोनों का नाच गाने के साथ शो में शानदार वेलकम किया . इसके बाद सलमान वरुण धवन संग गेम खेलते है, जिसमें वरुण को अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर सलमान की फिल्मों का गेस करना होता है. आगे क्लिप में आंखों पर पट्टी बांधे वरुण को सॉफ्ट टॉय दिया जाता है. जिसमें उन्हें आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के बारे में बताना होता है. इसी दौरान सलमान वरुण को सॉफ्ट टॉय देते हुए कहते हैं कहा, “ये आपके बच्चे के लिए.” वरुण ने तुरंत जवाब दिया, “बच्चा अभी हुआ नहीं है.” जिस पर सलमान ने तुरंत जवाब दिया, “ये आया है तो बच्चा भी आ जाएगा.” सलमान के इस जवाब से वरुण शर्मा जाते हैं.

आपको बता दें कि वरुण धवन 24 जनवरी, 2021 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की प्राइवेट शादी में कुछ ही शामिल थे.