रायपुर में खेल रहे थे सचिन, युवराज,पठान और हो गई बारिश, आज फिर से होगा मैच

0
255

रायपुर। इंडिया लीजेंड्स और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स टीमों के बीच यहां के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेला जाने वाला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार, 29 सितंबर को वहीं से शुरू होगा, जहां बारिश के कारण रोक दिया गया था।

इंडिया लीजेंड्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बारिश आने तक 17 ओवरों में पांच विकेट पर 135 रन बनाए थे। बारिश के कारण बुधवार को आगे का खेल संभव नहीं हो सका, लिहाजा आयोजकों ने इसे 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से वहीं से शुरू करने का फैसला किया, जहां यह रुका था।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 सितंबर को श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना था लेकिन अब इसे 30 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इंडिया और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स का मैच किसी भी हाल में पूरा हो सके, इसलिए उसे अधिक समय दिया गया है।

30 को वैसे आराम का दिन था और फाइनल 1 अक्टूबर को खेला जाना था। 30 सितंबर को अगर बारिश के कारण फिर से मैच में बाधा प़ड़ी तो उसे 1 अक्टूबर को आयोजित कराया जाएगा और इस स्थिति में 1 अक्टूबर को होने वाला फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को आयोजित होगा।

आयोजकों की तरफ से कहा गया है कि बुधवार को लिया गया टिकट ही गुरुवार के मैच के लिए मान्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here