Narendra Modi

.RO NO...12879/18

मैगी के नाम पर रायपुर में बिजनेसमैन का हो गया मर्डर, जानिए पूरा मामला

0
232

रायपुर । राजधानी के माना इलाके में एक कारोबारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सारा विवाद मैगी बनाने से जुड़ा है। दो मिनट में तैयार होने वाली ये मैगी एक कारोबारी की जिंदगी खत्म करने का कारण बन गई।


45 साल का कारोबारी अजय गोस्वामी यहां महाराजा मैगी प्वाइंट के नाम से एक रेस्टोरेंट चलाया करता था। मूलतः मध्यप्रदेश का रहने वाला सागर सिंह सैयाम और ओडिशा का रहने वाला चिन्मय साहू यहां काम कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से अजय गोस्वामी और इन दोनों कर्मचारियों की बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

दीवाली के दूसरे दिन अजय ने कर्मचारियों से कहा मैगी बनाओ रेस्टोरेंट खुलेगा। दोनों कर्मचारियों ने कह दिया कि आज छुट्टी है आज काम नहीं करेंगे । इतना सुनते ही अजय गोस्वामी ने डंडे से दोनों को पीटना शुरू कर दिया । दोनों ने वही डंडा अजय से छीन कर उसे पीटना शुरू कर दिया और मार-मार कर उसकी हत्या कर दी। अब माना पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।