Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

छत्तीसगढ़ में घुसा कोई पाकिस्तानी ? बाकायदा घर पर फहराया दुश्मन मुल्क का झंडा

0
242

रायपुर । छत्तीसगढ़ के नए जिले सारंगढ-बिलाईगढ़ में एक शख्स का पाकिस्तान प्रेस सामने आया है। फलवाले सोहेल खान नाम के आदमी ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सरिया थाने की पुलिस झंडे की तस्वीर वायरल होने के बाद सोहेल खान के घर पहुंची और झंडे को निकाला और इसे अरेस्ट कर लिया।

आरोपी की तरफ से कहा गया कि उसके घर के बच्चे ने ये झंडा लगा दिया। मगर घर में पाकिस्तान का झंडा कैसे आ गया? इस पर बात साफ न हो सकी। पुलिस परिवार से भी पूछताछ कर रही है।