शराब घोटाले के आरोपियों को राहत नहीं, अनवर समेत शराब कारोबारी और अधिकारी 19 तक रिमांड पर

0
400
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। शराब घोटाला मामले में रायपुर की अदालत ने ईडी की गिरफ्त में मौजूद आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी है इनमें अनवर, त्रिलोक ढिल्लों, ए पी त्रिपाठी और नितेश पुरोहित शामिल है।

ईडी ने सोमवार को इनकी रिमांड खत्म होने पर इन्हें पेश किया। अब ये सभी और 4 दिन ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रिमांड में रहेंगे। इन्हें फिर से 19 मई को पेश किया जाएगा। चारों आरोपियों को ईडी ने आज स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया और जांच व पूछताछ के लिए फिर 10 दिन के रिमांड की मांग की। मगर सिर्फ 4 दिन की रिमांड मिली।