जांजगीर चांपा. सक्ती जिले के नगर पंचायत डभरा के वॉर्ड नंबर 1 में एक ऐसा अनोखा बैंक है. इस बैंक में रुपए, सोना या चांदी जमा नहीं होते हैं. बल्कि यहां सीताराम और राम नाम लिखी कापियां जमा की जाती हैं. अंतरराष्ट्रीय श्री सीता राम नाम बैंक नाम से नगर में रामभक्त बालेश्वर शर्मा इस बैंक को 13 जुलाई 2022 से संचालित कर रहे हैं.
बालेश्वर शर्मा ने बताया कि विश्वभर में कुल 136 शाखाएं संचालित हैं. जिनमें से एक शाखा डभरा में संचालित हो रही है. यहां श्रद्धालुओं को राम नाम लिखने के लिए पुस्तिका भी नि:शुल्क दी जाती है. कोई भी यहां से पुस्तिका लेकर राम नाम लिखकर जमा कर सकता है.
ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय श्री सीता राम नाम बैंक की शाखा नगर पंचायत डभरा के वॉर्ड एक में खुली है. इस बैंक में सोना चांदी रुपये जमा नहीं होते यहां सीताराम, राम राम नाम लिखी कापियां जमा होती हैं. इस बैंक से क्षेत्र के 100 से अधिक श्रद्धालु जुड़ चुके हैं. ऐसी मान्यता है कि सीताराम, राम राम लिखने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
डभरा निवासी बालेश्वर शर्मा पेशे से एक शिक्षक हैं और अयोध्या की मुख्य शाखा से जुड़े हुए हैं. वे अपने गुरु नृत्य गोपाल दास महाराज के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय सीताराम नाम बैंक से जुड़कर राम राम की अलख जगा रहे हैं. सीताराम छाया परिसर में राम और जानकी माता का एक मंदिर भी है जहां के स्वच्छ और शांत वातावरण का आनंद लेने श्रद्धालु पहुंचते हैं.