Advertisement Carousel

एक महीने में तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, भूपेश बघेल ने कह दी बड़ी बात

0
162

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा लगातार ही जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात रायपुर पहुंचे. यहां शाह आगामी चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि एक महीने में अमित शाह का ये तीसरा छत्तीसगढ़ का दौरा है. गृहमंत्री इस में समीक्षा चुनावी रणनीति क्या होगी, इसके लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे.

Narendra Modi

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक
रात करीब 8.30 बजे रायपुर पहुंचे अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पहुंचे हैं. इस बैठक में अमित शाह के अलावा भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल हुए हैं.

सीएम बघेल ने क्या कहा?
अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री बघेल का बयान भी सामने आया है. सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के दो महत्वपूर्ण विंग ED और IT है. दोनों का भरपूर उपयोग छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है, फिर भी दाल गलने वाली नहीं है.