भिलाई: दुर्ग ज़िले के खुर्सीपार स्थित लेबर कॉलोनी में देर रात को एक घर में जानलेवा विवाद हुआ। पेशे से ट्रक ड्रायवर शख्स ने अपनी पत्नी व तीन बेटियों पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमलें में उसकी 18 वर्षीय बेटी की जान चली गई और पत्नी सहित दो बेटियां जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं। घायलों का इलाज श्री शंकरा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तलवार से किया हमला
खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक केएलसी निवासी अमर देव राय पेशे से ड्रायवर है। शुक्रवार की रात को जब वह अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी उसकी पत्नी देवंती राय (40), बड़ी बेटी वंदना सिंह (20), प्रीति प्रीति राय (17) और ज्योति राय (18) के साथ बहस हो गई। पूरे परिवार के लोगों में जमकर बहस हो रही थी। इस दौरान अमर देव राय इतने गुस्से में आ गया कि उसने तलवार से अपनी बेटियों व पत्नी को तलवार से मार दिया। इस हमले से ज्योति राय (18) की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना शनिवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पड़ोसियों ने पीछे से जाना शुरू किया तो अमर देव राय भाग रहा था और बेटियां चिल्ला रही थी। पड़ोसियों ने 112 को कॉल किया तो पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का मरच्यूरी में रखवा दिया है। वहीं घायलों को पहले सुपेला अस्पताल ले जाया गया और वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से घायलों को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।घटना के समय अमर देव राय का 8 साल का बेटा भी घर पर था लेकिन उसपर हमला नहीं हुआ है।
इस मामले में खुर्सीपार टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटियों पर तलवार से हमला किया है। इस हमले में उसकी 18 साल की बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जांच के लिए फिलहाल घर को सील कर दिया गया है। घटना की साइंटिफक व टेक्निकली जांच की जाएगी। इसके लिए रायपुर के एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की मानसिक स्थिति कैसी है यह डॉक्टरी जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।