रायपुर । आज अचानक ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के राजधानी रायपुर पहुंचने से कांग्रेस कार्यकर्ता हैरान है। दरअसल उनके इस प्रवास की जानकारी कांग्रेस के किसी भी नेता को नहीं थी। ना ही उनके आने का किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम जारी किया गया है।
ऐसी खबरे मिल रही हैं कि इस दौरे के दौरान वह सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर सकती है। साथ ही कांग्रेस के कुछ मंत्रियों के साथ अहम बैठक भी ले सकती है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अचानक इस तरह पहुंचने से प्रदेश से सभी नेता हैरान हैं।