रायपुर । छत्तीसगढ़ के कई इलाकों मे आज बारिश की संभावना है। प्रदेश में आ रही नमी के प्रभाव के कारण यहां बारिश होगी। कुछ स्थानों पर यहां वज्रपात के साथ गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा एक दो स्थानों पर तेज हवा चलने की संभावना है। प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। राज्य के अलग अलग हिस्सों में कई दिनों से हल्की और मध्यम बारिश हो रही है।