CGPSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने कर लिया सुसाइड, नोट में लिखा….

0
215

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव रविवार दोपहर किराए के कमरे में रोशनदान से लटकता हुआ मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट और डायरी बरामद हुई है। इससे प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी करने का पता चला है। लड़की ने अपने पैरेंट्स से माफी भी मांगी है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र के तलकेला निवासी किरण सारथी (24) पुत्री रामजी लाल सारथी कॉलेज की छात्रा थी। साथ ही बिलासपुर के टिकरापारा में रहकर सीजीपीएससी की तैयारी करती थी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9.30 बजे अपनी सहेलियों के साथ ही कमरे के बाहर टहल रही थी। इसके बाद सभी लोग करीब 10 बजे सोने के लिए अपने-अपने कमरे में चली गई।

रायगढ़ से आकर पीएससी की तैयारी कर रही थी छात्रा।
रायगढ़ से आकर पीएससी की तैयारी कर रही थी छात्रा।

दोपहर तक दरवाजा नहीं खुला तो चला पता

अगले दिन रविवार सुबह भी किरण के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सहेलियों को लगा कि वह सो रही होगी। फिर दोपहर तक भी किरण कमरे से बाहर नहीं निकली। कोई आहट नहीं मिलने पर अन्य लड़कियों ने दरवाजा खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला। इस पर लड़कियों ने मकान मालिक को बुलाया। उन्होंने छत से जकार रोशनदान से झांका तो छात्रा की लाश फंदे से लटक रही थी।

सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा माफ करना

इसके बाद मकान मालिक ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। उन्होंने शव को नीचे उतरवाया और कमरे की तलाशी ली। पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें किरण ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। इसके अलावा पुलिस को कमरे से छात्रा की एक डायरी भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने सोमवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

डायरी में लिखी सुसाइड की कहानी

छात्रा किरण सारथी करीब 2 साल से बिलासपुर में रह रही थी। उसकी डायरी से पता चला है कि इसके पहले से ही उसकी गांव के ही एक युवक से दोस्ती थी। दोनों के बीच अफेयर भी चल रहा था। जब भी छात्रा गांव जाती तो युवक से उसकी मुलाकात भी होती थी। करीब दो माह पहले जब वह गांव गई तो पता चला कि उसके प्रेमी का अन्य लड़कियों से भी संबंध है। इसके बाद से ही छात्रा तनाव में थी। छात्रा ने डायरी में सुसाइड की पूरी कहानी लिखी है।