आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, केजरीवाल और भगवंत मान हुए शामिल

0
138

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमें शामिल होने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रायपुर आ रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर पहुंच चुके हैं.

केजरीवाल का गारंटी कार्ड:

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में दोनों मुख्यमंत्री यहां आप कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड जारी करेंगे, जिसमें बताया जाएगा कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए क्या क्या योजनाएं लेकर आएंगी.

रायपुर के जैनम मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन:

पिछले पांच महीने में अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में तीसरी बार यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले केजरीवाल जुलाई के महीने में बिलासपुर आए थे. वहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था. इससे पहले मार्च के महीने में रायपुर में आप कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे.

कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र:

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सम्मेलन के बाद आप कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने घोषणापत्र समिति की पहली बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में हमर गांव हमर सुझाव की तर्ज पर लोगों से फीडबैक लेने के लिए क्यूआर कोड, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी किया था.2018 में नहीं मिली एक भी सीट:आम आदमी पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में पहली बार किस्मत आजमाई थी. 90 में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाई.