विधानसभा के साथ लोकसभा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में आज केसी वेणुगोपाल बैठक कर बनाएंगे ये रणनीति

0
254
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज हो गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) बैठक लेने के लिए रायपुर पहुंचे हैं. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज दो बड़ी बैठक होगी. इसमें पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की शुरू हो गई है और दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा के पर्यवेक्षकों की होगी. इसको लेकर आज रायपुर में कांग्रेस भवन में हलचल तेज हो गई है.

दरअसल, पिछले 24 घंटे में कांग्रेस पार्टी में तीन बड़ी समिति बनाई गई है. इसके अलावा 17 अगस्त को पॉलिटकल अफेयर कमेटी भी बनाई गई. इसमें कुल 24 सदस्य है और इस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा है. यानी कांग्रेस पार्टी में चुनावी तैयारी तेज हो गई है. वहीं आज इन बैठकों में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव गण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़, चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षक गण और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए.

लगातार चल रहा बैठकों का दौर

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस देशभर में सबसे मजबूत मानी जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ की चुनावी मैदान में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने कमान संभाल ली है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. जिन सीटों पर लगातार हार मिलती थी उन 21 सीट पर चुनावी घोषणा के पहले ही बीजेपी ने प्रत्याशी मैदान में उतारा दिए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारियों में किसी भी लिहाज से पीछे नहीं रहना चाहती है. इसलिए लगातार बैठकों का दौर चल रहा है और नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जा रही है.

लोकसभा चुनाव की तैयारी भी तेज

गौरतलब है कि कांग्रेस केवल विधानसभा ही नहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपनी तैयारी कर रही है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को केवल दो सीट पर ही जीत मिली थी. इसके अलावा 9 सीट पर करारी हार मिली थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था,उस बार केवल एक सीट ही कांग्रेस जीत पाई थी. इसलिए इस बार सिर्फ विधानसभा ही नहीं लोकसभा चुनाव की भी तैयारी अभी से शुरू हो गई है.