Advertisement Carousel

अभनपुर में 40 यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग

0
49

अभनपुर: नेशनल हाईवे रायपुर, धमतरी मार्ग में अभनपुर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां चलती यात्री बस में अचानक आग लग गई, हालांकि राहत की बात ये है कि बस चालक ने बस में आग फैलने से पहले समय रहते बस को रोका जिससे बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले।

Narendra Modi

जानकारी के मुताबिक घटना नेशनल हाईवे पर धमतरी,रायपुर मार्ग में अब से कुछ देर पहले की है, जहां अभनपुर मोहन ढाबा के पास जगदलपुर से रायपुर जा रही यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई,बताया जा रहा है कि बसमें में लगभग 40 यात्री सवार थे, वहीं हाई तापमान या शार्ट सर्किट के चलते बस में आग लगने की आशंका है, बताया जा रहा है कि चालक को जैसे ही बस में आग लगने की भनक लगी वैसे ही वह समय रहते बस को रोक दिया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर आ गए।