नई दिल्ली. साल 2023 में कई बड़े-बड़े सितारों की फिल्में बारी-बारी से रिलीज होने को तैयार हैं. पिछले साल की भरपाई करने के लिए इस साल बॉलीवुड पूरी तरह से तैयार है. इस साल एक या दो नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर इस बार 12 नई जोड़ियों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. ऐसे में दर्शकों के लिए मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. तो आइए, आपको बताते हैं उन नई जोड़ियों के बारे में…
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर (fighter)’ को लेकर दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए पहली बार ऋतिक और दीपिका की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. यह फिल्म साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है.
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर
लव रंजन द्वारा निर्देशित उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)’ इसी साल 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
सारा अली खान और विक्की कौशल
लक्ष्मण उटेकर की अपकमिंग अनटाइटल फिल्म में पहली बार सारा अली खान और विक्की कौशल एक साथ नजर आने वाले हैं, ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, हालांकि इस फिल्म को लेकर मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
सारा अली खान और विक्रांत मैसी
फिल्म ‘गैसलाइट’ के जरिए सारा अली खान और विक्रांत मैसी पहली बार एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाना है, हालांकि अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
जैकलीन फर्नांडिस और विद्युत जामवाल
जैकलीन फर्नांडिस और विद्युत जामवाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘क्रैक (Crakk)’ इस साल अंत तक 23 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए जैकलीन और विद्युत पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
प्रभास और कृति सेनन
ओम राउत द्वारा निर्देशित उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष (Adipurush)’ प्रभास के साथ पहली बार कृति सेनन नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान भी अहम भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन
फिल्म ‘युद्धरा’ से सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. रवि उदयावर द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.
अलाया एफ और राजकुमार राव
फिल्म ‘श्री’ से अलाया एफ और राजकुमार राव पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म एक नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जो इसी साल रिलीज होने जा रही है.
दिशा पटानी और सिद्धार्थ
दिशा पटानी और सिद्धार्थ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए दिशा पटानी और सिद्धार्थ पहली बार साथ नजर आने वाले हैं.
दिशा पटानी और सूर्या
फिल्म ‘सूर्या 42’ के जरिए दिशा पटानी और तमिल सुपरस्टार सूर्या पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इस फइल्म को शिव डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्नम को भी इसी साल रिलीज किया जाना है.
यामी गौतम और प्रतीक गांधी
आदित्य धर द्वारा निर्देशित उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धूम धाम (Dhoom Dhaam)’ में पहली बार यामी गौतम और प्रतीक गांधी की जोड़ी देखने को मिलेगी. एक्शन और कॉमेडी से भी भरपूर यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.
शोभिता धुलिपाला और आदित्य रॉय कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शोभिता धुलिपाला और आदित्य रॉय कपूर फिल्म ‘नाइट मैनेजर’ के हिंदी रीमेक में एक साथ नजर आने वाले हैं.
बालीवुड के अलावा 2 नई जोड़ियां आपको साउथ से भी देखने को मिलेंगी
प्रभास और श्रुति
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सालार (Salaar)’ में पहली बार प्रभास और श्रुति हासन पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा
पैन इंडिया फिल्म ‘कुशी’ में पहली बार विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी देखने को मिलेगी. मूल रूप से तेलुगू में बनी रोमांटिक, कॉमेडी और ड्रामा फिल्म ‘कुशी’ 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.