Narendra Modi

.RO NO...12879/18

CG के 10 जवान शहीद, इस साल का बड़ा नक्सली हमला, ब्लास्ट और फायरिंग भी हुई

0
251

दंतेवाड़ा । जिला दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जो अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईड़ी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर शहीद हुए हैं। घटना स्थल पर फायरिंग की खबर है, जवानों की एक बैकअप टीम मौके पर रवाना की गई है।