Narendra Modi

.RO NO...12879/18

`मैं आपकी पोती, जायदाद के होंगे तीन हिस्से..` जावेद अख्तर से उर्फी जावेद ने मांगा प्रॉपटी में हिस्सा!

0
166

सोशल मीडिया सेंशेसन उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन अंदाज के लिए जानी जाती है. हालांकि अपनी अजीबो-गरीब ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से वे काफी ट्रोल भी होती हैं लेकिन उर्फी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है और वे हर बार अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. वहीं उर्फी के सरनेम की वजह से उनका नाम अक्सर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से जोड़ा जाता रहा है. शनिवार को एक्ट्रेस की जावेद अख्तर से मुलाकात भी जो गई जिसकी तस्वीरे उन्होंने शेयर की है.

उर्फी ने जावेद अख्तर से मुलाकात की तस्वीर शेयर की
उर्फी ने जावेद अख्तर से अपनी मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार आज मेरे दादाजी से मुलाकात हुई. इसके अलावा, वह एक लीजेंड हैं, सुबह-सुबह इतने सारे लोग सेल्फी लेने के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन उन्होंने किसी को मना नहीं किया, सभी के साथ मुस्कान के साथ बातचीत की. वह बहुत वॉर्म थे! ”

जावेद अख्तर से बोलीं अब जायदाद के तीन हिस्से होने वाले हैं
वहीं एयरपोर्ट पर सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही उर्फी से जब पैपराजी ने उनकी जावेद अख्तर से मुलाकात के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस बोलीं, “वो मेरे साथ ही थे मेरी फ्लाइट में. बहुत ही अच्छे हैं हमने बहुत बातें की.मैंने उनसे बोला कि आपको पता है ना मैं आपकी पोती हूं. अब जायदाद के तीन हिस्से होने वाले हैं.”

उर्फी का जावेद अख्तर से नहीं है कोई रिश्ता
बता दें कि उर्फी को अक्सर जावेद अख्तर की पोती कहा जाता है और इसे एक्ट्रेस कई बार इसे क्लियर भी कर चुकी हैं कि जावेद अख्तर से उनका कोई रिश्ता नहीं है. उर्फी ने एक बार एक टी-शर्ट भी पहनी थी जिस पर लिखा था, ‘जावेद अख्तर की पोती नहीं.’ पिछले दिनों, जावेद अख्तर की पत्नी और वेटरेन एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने भी अफवाहों को खारिज कर दिया था और ट्वीट किया था, “उर्फी जावेद हमसे किसी भी तरह से रिलेटेड नहीं है.”

उर्फी का वर्क फ्रंट
उर्फी हाल ही में ऋत्विक धंजानी के शो डेटबाजी में नजर आई थीं. इसके अलावा, उन्हें एमटीवी स्प्लिट्सविला में उनके अपीयरेंस के लिए भी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले, वह ‘हाय हाय ये मजबूरी’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दी थी. DIY एक्सपर्ट ने ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’, ‘पंच बीट सीजन 2’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ सहित कई शो में काम किया है. उन्होंने 2021 में बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा लिया था.