Advertisement Carousel

आज से तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नक्सल विरोधी अभियान की रणनीति पर होगी चर्चा

0
29

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अमित शाह के दौरे को लेकर राज्य की सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है। राज्य में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में अमित शाह के दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाह के बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा और लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी अमित शाह ने खुद संभाल रखी थी।

Narendra Modi

25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे शाह
अमित शाह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे तथा 25 अगस्त तक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। केन्‍द्रीय मंत्री का आगमन आज 23 अगस्त को रात 10 बजे होगा। उन्होंने बताया कि अपने प्रवास के दौरान शाह 24 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे तथा उसके बाद वह यहां साढ़े 11 बजे होटल ‘मेफेयर’ में छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे।

नक्सल विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा
अधिकारियों ने बताया कि बैठक के बाद शाह दोपहर ढ़ाई बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधी बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शाह 25 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे यहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद होटल ‘मेफेयर’ में वह दोपहर डेढ़ बजे छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे।

नक्सल विरोधी अभियान में तेजी
पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है। इस वर्ष अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है।