Narendra Modi

.RO NO...12879/18

CG के अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, आयकर विभाग में जमे अधिकारी एमपी अन्य राज्यों में भेजे गए

0
195

रायपुर। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एमपी/ सीजी ने अपने अधीनस्थ आईटीओ के बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। मंगलवार को ही जारी इस जंबो सूची में 111 अफसरों के नाम हैं। छत्तीसगढ़ में पदस्थ करीब दो दर्जन अफसरों को मप्र भेजा गया है। उनके स्थान पर वहां से अफसर स्थानांतरित किए गए हैं ।इन सभी को अगले एक पखवाड़े में कार्यभार सम्हाल कर 1 जून से काम शुरू करने कहा गया है । सूत्र इसे साल में एक बार होने वाले रूटीन तबादले बता रहे हैं।