त्योहारों के सीजन में फिर बढ़ेगी रेल यात्रियों की मुसीबत, रेलवे ने 20 ट्रेनों को किया कैंसिल

0
184
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर। बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेल यात्रियों को लगातार हो रही असुविधा व सरकार के आपत्ति के बाद भी रेलवे ट्रेनों का नियमित परिचालन नहीं करा पा रहा है। लगातार ट्रेन कैंसल हो रही है। जिससे रेल यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। इधर रेलवे अधोसंरचना विकास और मेंटनेंस वर्क की दुहाई देने में लगा हुआ है। SECR ने त्यौहारी सीजन में एक बार फिर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 20 ट्रेनों को रद्द किया है। ये सभी ट्रेनें 23 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक रद्द रहेंगे। ये सभी गाड़ियां ऐसी हैं जिसमें रोजाना सफर करने वालों की संख्या बड़ी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ और आसपास के कुछ इलाकों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अधोसंरचरना विकास और मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है।