स्वरा भास्कर-फहाद की शादी में छत्तीसगढ़ से भी पहुंचे मेहमान, राहुल गांधी से दिल्ली CM तक आए नजर, बरेली में होगा वलीमा

0
269

नई दिल्ली. स्वरा भास्कर और फहाद की शादी का रिसेप्शन बीते गुरुवार को हुआ. 16 मार्च को हुए इस रिसेप्शन में मनोरंजन और राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की. कपल को आशीवार्द देने के लिए राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, जया बच्चन सहित कई सेलेब्स पहुंचे.इस शादी में छत्तीसगढ़ से भी मेहमान पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने भी कपल को अपनी बधाई दी।अब कपल का अगला रिसेप्शन 19 मार्च को बरेली में होगा.

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 16 फरवरी को अपनी शादी की जानकारी दी थी. इसके बाद बीते एक सप्ताह से शादी की कई रस्में चल रही थीं. इसी कड़ी में गुरुवार को दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा गया था.

शादी से जुड़े हर फंक्शन के लिए स्वरा अलग अलग आउटफिट ट्राय कर रही हैं. कभी साड़ी, कभी सूट तो कभी लहंगा. रिसेप्शन के लिए स्वरा ने हैवी वर्क लहंगा कैरी किया. ओपन हेयर स्टाइल के साथ वे खूबसूरत लग रही थीं.

स्वरा ने जहां खूबसूरत लहंगा कैरी किया. वहीं, फहाद अहमद ने गोल्डन वर्क शेरवानी कैरी की. दोनों के साथ में फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

स्वरा भास्कर ने अपन सोशल अकाउंट पर शादी से जुड़े कई फोटोज शेयर किए हैं. इनमें एक फोटो में फहाद उन्हें किस करते दिख रहे हैं. शादी के इन फोटोज पर लगातार दोनों के फ्रेंड्स कमेंट्स कर रहे हैं.

वेडिंग रिसेप्शन से एक दिन पहले शादी फंक्शन के दौरान कव्वाली नाइट का आयोजन भी किया गया था. इसे लेकर भी स्वरा ने कई फोटोज शेयर​ किए थे और साथ में लिखा था, ‘ये जो हल्का हल्का सुरूर है’. बता दें कि स्वरा और फहाद की शादी का दूसरा फंक्शन 19 मार्च को बरेली में होगा.

कव्वाली नाइट के दौरान समाजवादी पार्टी लीडर अखिलेश यादव भी खास तौर पहुंचे थे. स्वरा ने फोटोज शेयर करते हुए उन्हें ‘थैंक यू’ कहा है. फहाद, स्वरा और अखिलेश कव्वाली नाइट को एंजॉय करते दिख रहे हैं.