Advertisement Carousel

श्रमिक की लाश मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

0
127

रायगढ़। एनटीपीसी लारा के कोल हैंडलिंग प्लांट के वाटर टैंक में एक ठेका मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, हेलमेट पहने युवक के शव के कपड़े और जूते वगैरह सही हैं लिहाजा परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ऐसा हंगामा किया कि पुलिस को मोर्चा सम्हालने जाना पड़ा।। एनटीपीसी लारा के कोल हैंडलिंग प्लांट के वाटर टैंक में एक ठेका मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, हेलमेट पहने युवक के शव के कपड़े और जूते वगैरह सही हैं लिहाजा परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ऐसा हंगामा किया कि पुलिस को मोर्चा सम्हालने जाना पड़ा।

Narendra Modi

इस संबंध में मिली जानकारी ग्राम कोड़पाली के किसान सुरेंद्र गुप्ता के दो बेटों में 28 वर्षीय दानीराम गुप्ता एक ठेकेदार के मातहत पिछले 3 साल से एनटीपीसी लारा में मजदूरी करता था। गुरूवार को दिन ड्यूटी होने के कारण दानीराम सुबह घर से तैयार होकर काम पर निकला। एनटीपीसी के सीएचपी यानी कोल हैंडलिंग प्लांट में ड्यूटी करने वाले दानीराम ने शाम 5 बजे नाश्ता भी किया, क्योंकि घंटे भर बाद छुट्टी होने पर वह घर जाता।

वहीं, शाम को उस वक्त हडक़म्प मच गया, जब एनटीपीसी के जमा होने वाले गंदे पानी के टैंक में सेफ्टी हेलमेट पहने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती लाश देखी गई। वाटर टैंक में उतरने के लिए बने लोहे की सीढ़ी में बंधे फंदे पर झूलते शव को देखने भीड़ लगी तो उसकी शिनाख्त दानीराम गुप्ता के रूप में हुई। कामगारों ने इसकी सूचना एनटीपीसी के अधिकारियों को दी तो मौके की नजाकत को भांप पुसौर थाने को घटना की जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने मौके पर जाकर मुआईना किया तो पाया कि सेफ्टी हेलमेट पहने दानीराम के कपड़े साफ सुथरे और व्यवस्थित थे तो जूते के रस्सी तक बंधे थे। शव की हालत को देख कामगारों में ही कानाफूसी शुरु हो गई थी कि मामला संदेहास्पद है। वहीं, मृतक के परिजन जब घटना स्थल पहुंचे तो मामला गर्मा गया, क्योंकि उनके साथ गए आसपास के ग्रामीण एनटीपीसी गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे।

दरअसल, गुप्ता परिवार को यकीन नहीं हो रहा कि दानीराम खुदकुशी जैसा आत्मघाती कदम भी उठा सकता है, क्योंकि वह बिंदास रहता था। इसी तरह दानीराम के साथ काम करने वाले साथियों का कहना है कि शाम 5 बजे एनटीपीसी में नाश्ता करने के दौरान उसके चेहरे और बातचीत में किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी इसलिए वह आत्महत्या नहीं कर सकता। बहरहाल, युवक के शव को अस्पताल भेजने वाली पुलिस शुक्रवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कराएगी, ताकि खुलासा हो सके कि मामला सुसाईड का है या फिर कुछ और। पुसौर पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।