रायपुर के बाजार में महिला बच्चों को लेकर आई, भीड़ ने बच्चा चोर बताकर किया पुलिस के हवाले

0
291

 

रायपुर । राजधानी के गोलबाजार थाने में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई हैं। मिली जानकारी अनुसार कुछ महिलाओं को बच्चे चोरी के शक में घेरा लिया था। इन महिलाओं को लोगो ने गोलबाजार थाना लेकर पहुंचे। वही इन महिलाओं से भारी मारपीट की भी खबर मिली हैं।

गोल बाजार थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला 10 से 12 बच्चों को साथ लेकर कहीं जा रही है जिस पर पुलिस तत्काल घटनास्थल में पहुंच गई अब तक वहां आसपास के लोग उन्हें घेर लिए थे।
बच्चा चोरी के संदेह पर उसे घेरा गया था। महिला को थाने लाकर पूछताछ की गई तो महिला ने एसओएस का कार्ड दिखाया और बताया कि वह माना से बच्चों को कपड़े खरीदारी करने के लिए लेकर आई थी। एसओएस माना के उच्च अधिकारियों को बुलाकर के थाने में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वही मारपीट की बात सामने आने पर टीआई ने कहा कि किसी ने भी महिला से मारपीट नहीं की है।