Narendra Modi

.RO NO...12879/18

बिलासपुर में बवाल, मां दुर्गा के विसर्जन की गाड़ियों में तोड़-फोड़

0
299

 

बिलासपुर । बिलासपुर की शनिचरी बाजार और कुदुदंड दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों के बीच सुबह करीब 4 बजे विवाद में मारपीट हो गई। इसके करीब 6 बजे फिर से दूसरे पक्ष ने बदला लेने की नियत से हमला कर दिया। दनों पक्ष पहले आगे जाने की बात पर अड़े थे, जिसके चलते यह विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्ष के युवक लाठी और रॉड लेकर एक-दूसरे के साथ भीड़ गए।

विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पहले पक्ष से अभिजीत तिवारी ने हिमांशु राय, शैलेष, पारस सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष से शैलेष कश्यप ने नवीन तिवारी, विजय गुप्ता और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इन युवकों ने डीजे और प्रतिमा रखी गाड़ियों में तोड़-फोड़ की है।