रायपुर। राजधानी के तरुणेश परिहार ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय मंत्री वा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के समक्ष उन्होने भारतीय जानता पार्टी की सदस्यता ली।
तरुणेश ने हस्ताक्षर न्यूज से बात-चीत में कहा- मैं सहृदय नागरिकता और राष्ट्रप्रेम के साथ, मैं भारतीय जनता पार्टी में निष्ठापूर्वक प्रवेश करने का संकल्प कर रहा हूँ। मेरा यह कदम सामाजिक न्याय, विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में आपके नेतृत्व के दिशानिर्देशों के साथ है।
मैं अपने संघर्षशील स्वभाव और सेवा-भाव के साथ, भाजपा के लोककल्याणकारी उद्देश्यों की प्राथमिकता दृष्टिगत रखने का प्रतिबद्ध हूँ। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता और सामरिक साझेदारी के माध्यम से जनता के साथ साकर्मी योजनाएं प्रोत्साहित करूँ। मैं भाजपा के सदस्य के रूप में अपना सक्रिय योगदान देने का समर्पण करूँगा। मुझे विश्वास है कि मैं आपके दिशा-निर्देशों के साथ पार्टी के उद्देश्यों की प्राप्ति में योगदान करूँगा और अपने क्षेत्र में समर्थन बढ़ाऊँगा।