रायपुर। शहर के महापौर एजाज ढेबर दक्षिण विधनसभा जीतना चाहते हैं । बुधवार को उनकी ये प्रबल इच्छा सार्वजनिक मंच से नजर आई। मौका था जिला कांग्रेस और नगर निगम रायपुर की सियासी पद यात्रा का। कार्यक्रम का उद्घाटन करने खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे।
भारी बारिश के बीच शहर के महाराज बंध तालाब के किनारे कांग्रेस की रायपुर प्रगति यात्रा को लेकर सभा का आयोजन हुआ। बारिश के बावजूद सभा में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
यहां मंच से ढेबर ने कहा आज बारिश की जितने बूंदे गिरेगी उतने वोटों से हम दक्षिण विधानसभा जीतेंगे।
जब महापौर एजाज ढेबर का यह बयान सामने आया तो बृजमोहन अग्रवाल ने भी पलटवार किया। बृजमोहन मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी से दक्षिण विधानसभा के विधायक हैं पूर्व मंत्री रह चुके बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मौसम के साथ आने वालों पर लोग विश्वास नहीं करेंगे। प्यार खरीदा नहीं जा सकता जनता का प्यार जनता से संपर्क बनाकर कमाया जाता है।
कार्यक्रम में इस पूरी यात्रा की रूपरेखा बताते हुए महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने और रायपुर नगर निगम के कार्यों से जनता को अवगत कराने के लिए शहर कांग्रेस के सामूहिक तत्वाधान में ‘रायपुर प्रगति यात्रा’ निकाली जा रही है। रायपुर दक्षिण विधानसभा से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा में कांग्रेस के सभी सिपाही एकजुटता के साथ शामिल होंगे।”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि रायपुर में लगातार बारिश के बाद भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है। मंच के दोनों तरफ़ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं। रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों का उद्घोष कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। कांग्रेस पार्टी ने रायपुर प्रगति यात्रा के माध्यम से भाजपा के गढ़ को ध्वस्त कर रायपुर दक्षिण में अपना परचम फहराने की रणनीति तैयार की है, जिसकी अगुआई शहर कांग्रेस और महापौर एजाज़ ढेबर कर रहे हैं।