छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सूअरों के मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बड़ी तादाद में सूअरों की मौत होने सरकारी अमले में अफरा तफरी का माहौल है। वहीं पशुपालक भी परेशान हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 40 से ज्यादा सूअरों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। निरंतर हो सूअरों की मौत होने से इस बात की आशंका प्रबल हो गई है कि स्वाइन फ्लू फ़ैल रहा होगा। हालाँकि सरकार के पशु विभाग इस स्थिति पर की गई अपनी जाँच में सूअरों में स्वाइन फीवर पाया है। बहरहाल जानवरों की लगातार मौत होने से के बाद पशुपालक और सरकारी विभाग अलर्ट हो गया है।
छत्तीसगढ़ के पशु विभाग के अधिकारीयों के मुताबिक सूअरों को स्वाइन फीवर की वैक्सीन लगवाने की सलाह जारी की गई है। प्रशासन ने अब 300 सूअरों में वैक्सीन लगाईभी है। वही कुछ सैम्पलएकत्रित करके उसे जाँच के लिए रायपुर जांच भेजा है। बालोद के ग्रामीण अंचलों में सूअरों की मौत का आंकड़ा बढ़ने से ग्रामीण दहशत में हैं। पशुओ से संबंधित विभाग की अधिकारी डा. डीके सहारे, गावों में सूअर मरने की सूचना मिल रही है। जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट है।