रायपुर में मर्डर ? नाले में मिली घर से लापता युवक की लाश

0
289
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । शहर में एक युवक की लाश मिली है। ये युवक बीते 5 दिनों से घर से लापता था। मंगलवार की सुबह इसकी लाश नाले में मिली। मामले खमतराई इलाके का है। WRS कॉलोनी के पास शव मिला है। युवक की पहचान देवेंद्र तांडी के तौर पर की गई है।

पुलिस ने शव को जांच के लिए भेजा है। ये हत्या है किया आत्महत्या इसकी जांच जारी है। इसके पूर्व दो अलग-अलग इलाकों में लापता नाबालिगों के भी शव इस तरह मिल चुके हैं।