बाल बाल बचे पूर्व सांसद जूदेव और उनका परिवार

0
185
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पूर्व सांसद और राजा रणविजय प्रताप सिंह जूदेव के गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पत्थराव किया। भाजपा के पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव अपने परिवार के साथ मंगलवार देर रात ओडीशा के राउरकेला से वापस जशपुर आ रहे थे। गनीमत रही कि, राजा रणविजय और परिजनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस दैरान बाला छापर लकड़ी डीपो के पास कुछ लोगों ने इनकी गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में जूदेव और उनके परिजनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं पथराव से उनकी गाड़ी के सामने का कांच टूट गया। इस हमले के बाद पूर्व सांसद ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।