CG में रेल हादसा, कई ट्रेनों का रूट हुआ प्रभावित, इस जगह हुई बड़ी गड़बड़ी

0
142

बिलासपुर। अकलतरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी गई। आठ वैगन बे पटरी हो गए। हावड़ा- मुंबई रूट की सभी गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।


बिलासपुर- अकलतरा के पास ये हादसा हुआ। डी रेल हुई मालगाड़ी की 8 बोगियां हटाने का काम शुरू हो चुका है। अब इस रूट की दर्जनभर यात्री ट्रेनों को आउटर में रोका गया। अकलतरा स्टेशन के पास दोहपर करीब 3 बजे की यह घटना बताई जा रहा है। अब कोरबा बिलासपुर से भेजा गया (ART)राहत दल।