छत्तीसगढ़ में कई IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

0
155
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. रायपुर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी IAS महादेव कावरे को दी गई है. वहीं बीजापुर, महासमुंद और कोरिया जिले के कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा मंत्रालय में पदस्थ सचिवों के भी प्रभार में फेरबदल किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया है.

नीलम नामदेव एक्का को आयुक्त, बिलासपुर संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं अनुराग पाण्डेय, कलेक्टर, जिला-बीजापुर को विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं किरण कौशल को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

चंदन कुमार को विशेष सचिव, वित्त विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं जिला कोरिया के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का तबादला कर जिला महासमुंद का कलेक्टर बनाया गया है.

देखिए आदेश