सीएम साय और डिप्टी सीएम ने किए भोरमदेव और बूढ़ा महादेव के दर्शन, कांवड़ियों पर हुई फूलों की बारिश

0
53

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कबीरधाम जिले के भोरमदेव में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी साथ रहे. सावन सोमवार पर सीएम साय ने भोरमदेव में सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचे हजारों शिव भक्तों पर फूलों की बारिश कराई. यह आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ, जब प्रदेश के मुखिया ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की हो.

छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक क्षण

सीएम की तरफ से की गई फूलों की बारिश का क्षण श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक रहा. पहली बार प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों पर पुष्प की. इससे श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ गया. कांवड़ियों पर फूलों की बारिश के बाद सीएम साय कबीरधाम जिले के पी जी कॉलेज हेलीपेड पहुंचे. जहां जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया.

भोरमदेव मंदिर में सीएम विष्णुदेव साय

सीएम साय बाबा भोरमदेव मंदिर पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी उनके साथ रहे. दोनों ने भोरमदेव बाबा भगवान शिव का दर्शन कर मंत्रोंच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया और प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की और आशीर्वाद लिया. सीएम ने भोरमदेव मंदिर पहुंचे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं से कहा-“आज बड़े सौभाग्य की बात है. सावन के तीसरे सोमवार को भोरमदेव में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने आए है. यहां पहुंचकर मैंने भगवान भोलेनाथ से प्रदेश के सभी लोगों की सुख शांति समृद्धि के लिए कामना की है. हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर और कांवरियों पर पुष्पवर्षा की गई.”