छत्तीसगढ़ : एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने चाकू मार युवती को किया गंभीर रूप से घायल

0
320
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

कोरबा. कोरबा में एक सिरफिरे आशिक ने पहले तो इंस्ट्राग्राम पर लिखा कि तू मरेगी और फिर चाकू से हमला कर एक युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया. एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने इंस्ट्राग्राम में युवती को पोस्ट में लिखा कि ‘…बोला था ना तू मरेगी …’ और इसके बाद मड़ई मेला देखने जा रही युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवती को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जांजगीर-चांपा जिले के धनपुरी गांव के रहने वाले चंद्रेश कंवर का कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा का घर है. इस वजह से वह अक्सर यहां आया जाया करता था.

इस बीच वह एक युवती से एकतरफा प्यार करने लगा. उसने युवती के सामने अपने प्रेम का इजहार भी किया. लेकिन युवती ने इनकार कर दिया था. इसके बावजूद वो युवक पिछले करीब डेढ़ साल से उससे बात करने की लगातार कोशिश करता रहा. लेकिन युवती ने उससे बात नहीं की. जिससे वह नाराज था. वह साल भर पहले लड़की के घर जा धमका था, जहां उसने युवती सहित उसके परिजनों को डराया धमकाया था. उन लोगों को घर के अंदर बंद करके और बाहर रखी पुआल की ढेर में आग लगा कर वह मौके से भाग निकला था. उस दौरान युवक ने चिल्ला कर कहा था कि ‘मेरी बात मान जाओ.’ युवती अपने परिचितों के साथ बीती शाम मड़ई मेला देखने जा रही थी, तभी चंद्रेश कंवर मौके पर पहुंचा और उसने युवती की सहेलियों को वहां से भगा दिया. फिर चाकू निकालकर उसके गले में वार कर भाग निकला.