रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो भाइयों के बीच जमीन संबंधित विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरकालो निवासी धीरसाय राठिया (49) और अमीर सिंह (45) दोनों भाई खेती-किसानी कर अपने परिवार का गुजारा करते थे।
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। परिजनों ने कई बार समझौता भी कराया लेकिन बात नहीं बनी। बीते गुरुवार की दोपहर धीरसाय अपने छोटे भाई के खेत के पास गायों को चरा रहा था उसी दौरान अमीर सिंह पहुंच गया। फिर क्या हमेशा की तरह दोनों भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी। देखते ही देखते विवाद झगड़े में तब्दील हो गई और फिर झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया।
गुस्से से आगबबूला धीरसाय अपने छोटे भाई का खून का प्यासा हो गया। उसने आव देखा ना ताव बेरहमीपूर्वक अमीर सिंह के गर्दन पर धारदार कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वार इतना जबरदस्त था कि अमीर सिंह का सर कटकर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी धीरसाय वहां से भाग निकला। घटना के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने खून से लथपथ अमीर सिंह का अलग-थलग मृत शरीर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
हत्याकांड की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार आरोपी की तलाश में जुट गई जिसमें पुलिस को बड़ी जल्दी सफलता मिली और उसने आरोपी धीरसाय राठिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। बहुत जल्द पुलिस हत्या की पूरी जानकारी साझा कर सकती है।
ग्राम नरकालो निवासी धीरसाय राठिया द्वारा अपने भाई अमीर सिंह राठिया की हत्या का मामला सामने आया है। गांव के लोगों से सूचना मिली की टांगी से वार कर धीरसाय की हत्या कर दी गई है। गवाहों से जानकारी ली गयी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो सब्र बताया कि खेत में गाय चराने के दौरान दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ और उत्तेजित होकर उसने टांगी से अमीर सिंह की हत्या कर दी। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज पूरे मामले की जांच की जा रही है।