Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

CG के इस जिले में पति ने दी जान, पत्नी की वजह से था परेशान, सुसाइड नोट में लिखा मेरी मौत की जिम्मेदार है वो

0
254

GPM। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में शख्स ने इस वजह से अपनी जान दे दी क्योंकि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही थी। दावा किया जा रहा है कि युवक की पत्नी के किसी और पुरुष से संबंध थे। दोनों के बीच आर्थिक मसलों पर भी अक्सर विवाद हुआ करता था। खुदकुशी के इस मामले में ट्विस्ट भी है क्यांेकि युवक की बहन आरोप लगा रही है कि मेरे भाई को मारकर लटकाया गया होगा। घटना की जांच पुलिस कर रही है।

खुदकुशी करने वाले रीबल सलूजा(36) ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है उसमें लिखा है मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी, साला और साली है। रीबल की शादी गौरेला की रहने वाली रानी से हुआ था। उनके 2 बच्चे भी हैं। बताया गया है कि रीबल कुछ काम नहीं करता था। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था। इसी बात से नाराज होकर रानी उसे छोड़कर अपने मायके आ गई थी।

पत्नी के मायके जाने से रीबल काफी दुखी था। कुछ वक्त पहले उसने पत्नी को किसी और मर्द के साथ भी देख लिया था। युवक एमपी का रहने वाला था पत्नी से विवाद की वजह से वो गौरेला में ही रह रहा था। अब उसकी मौत ने इस मामले को उलझा दिया है पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here