टेकऑफ नहीं कर पाई CM बघेल की फ्लाइट, एयरपोर्ट से लौटे, खराब मौसम की वजह से दिक्कत

13
322
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर एयरपोर्ट से लौटना पड़ा। दरअसल भोपाल में मौसम ख़राब होने की वज़ह से उनका दौरा रद्द हुआ। वो मध्य परिषद की बैठक में रवाना होने एयरपोर्ट पहुँचे मगर फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर सकी। रायपुर में भी सुबह से बारिश है, भोपाल में भी मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट आगे नहीं जा सकी।

बैठक के संबंध में एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा- जो काम हमने किए हैं,उसकी चर्चा करेंगे, फंड की समस्या रहती है, केंद्रीय कर का 11-12 हज़ार करोड़ नहीं मिल पा रहा है, कोंडागांव नक्सल मुक्त हुआ तो फंड रोक दिया गया, जबकि हमें तो इनाम मिलना चाहिए था।

बस्तर में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, आज तक अबूझमाड़ में पट्टा नहीं दिया गया था, हमारी सरकार आने के बाद पट्टा भी दिया जा रहा है, सड़कें भी बन रही हैं ।

विपक्ष के रेवड़ी बांटने वाले आरोपों पर बोले
रेवड़ी किसे कहते हैं, किसानों को दी जाने वाली राशि से लेकर गरीबों आदिवासियों को दी जाने वाली राशि क्या रेवड़ी है, विपक्ष पहले इसे स्पष्ट करे. अगर इसे रेवड़ी मानते हैं तो इससे साबित हो जाएगा कि विपक्ष किसान विरोधी है

नक्सल समस्या पर बोले
हमारे कामों की वज़ह से नक्सलियों की भर्ती प्रभावित हुई है, लोग मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं, हमने स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोड़ दिया है, उससे काफी फ़र्क़ पड़ा है

कर्मचारियों की हड़ताल पर कहा
कर्मचारियों के आधे संगठन ने 6% DA बढ़ाने का स्वागत किया है, हमारी तमाम योजनाओं का लाभ कर्मचारियों को मिल रहा है, वर्किंग डेज 5 दिन किया गया है, उसके बाद भी वो हड़ताल करना चाहते हैं तो उनकी इच्छा, सरकार अपना काम करेगी

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा
हंटर वाली के हंटर से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा, अब जामवाल आए हैं, जाम देकर सबको मस्त कर चुके हैं, अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक बदले जा चुके हैं, जिससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here