छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार रात तीन मकानों में आग लग गई। इसके चलते अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग पहले एक मकान में लगी थी। वहां से फैली तो आसपास के दो मकानों को भी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी ब्लाक के ग्राम ध्रुवा कारी निवासी नंदू घृतलहरे के पड़ोस मे वैवाहिक आयोजन था। इसमें शामिल होने के लिए बुधवार रात नंदू परिवार के साथ गया हुआ था। इसी दौरान रात करीब 9.30 बजे अचानक उसके मकान में आग लग गई। इससे पहले कि किसी को पता चल पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी चपेट में आसपास के दो और मकान भी आ गए। देखते ही देखते घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।