रायपुर । ED की रेड छत्तीसगढ़ में जारी है। तीन-चार दिनों की शांति के बाद फिर हलचल है। मंगलवार की सुबह रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू मायके जाकर अफसरों ने दबिश दी है। सफेद गाड़ियों में अफसरों की टीम गरियाबंद के पाण्डुका में पहुंच गए। साहू परिवार से जुड़े मकानों की तलाशी ली जा रही है।
ED की एक टीम ने सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे के साथ 11 अक्टूबर को छापे मारी की थी। अब IAS अफसर को कोल मायनिंग में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ दो कारोबारी भी ED की हिरासत में हैं। दूसरी तरफ अब मंगलवार तड़के रानू साहू के गांव जाकर जांच की जा रही है।
इससे पहले रायगढ़ कलेक्टोरेट में और रानू साहू के सरकारी बंगले मंे छापा पड़ा था। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने की बात कही थी।
एक बड़ा तालाब भी ED की जांच के दायरे में है। मैनपुर में एक 12 एकड़ के तालाब के भी इस परिवार के नाम होने की जानकारी सामने आई थी, क्योंकि इसकी प्रारंभिक रजिस्ट्री में परिवार का नाम था।