IAS रानू साहू को ईडी ने किया गिरफ्तार, 3 दिन की रिमांड पर रहेंगी अफसर

0
266

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आइएएस रानू साहू से पूछताछ शुरू कर दी है। शनिवार को सुबह आठ बजे रानू साहू को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक आइएएस से कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार मामले पर पूछताछ की जा रही है। रानू साहू के साथ राजनेता और कारोबारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह जानकारी सामने आई है कि भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर भी लिया जा सकता है।

ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन सिर्फ 3 दिन की रिमांड मिली है। अब इन 3 दिनों में ईडी रानू साहू से पूछताछ करेगी ।