CG में सड़क हादसा: तेज रफ्तार दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत

0
160
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बेमेतरा। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। जहां दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई हैं। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के भोईननाभाटा चौक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया हैं। जहां बाईपास रोड में 2 ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हादसे में दोनों ट्रक के परखच्चे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। हादसा इतना भयानक था कि, ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच-पड़ताल करने में जुट गई हैं।