ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी की मृत्यु पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने शोक संदेश में लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई। वे हमेशा भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर रहे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति।
ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई। वे हमेशा भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर रहे।
उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024
ज्ञात हो कि ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम में पहाड़ी इलाके को पार वाट समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके सभी यात्रियों की मौत हो गई।